कैथल: जिले के साकरा गांव के पास 7 दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया की जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करवाई है.
गौरतलब है कि 21 जनवरी को ढांड पुलिस ने करनाल रोड साकरा गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी पहचान धोला कुआं ब्रास निवासी जयपाल के तौर पर हुई थी. मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें उसने अपने ताऊ के लड़के समेत पांच लोगों पर हत्या के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें: जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया
लेकिन जब सीआईए-2 पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो शिकायतकर्ता ही असली मास्टरमाइंड मिला. जांच के दौरान मृतक की पत्नी उषा रानी ने शिकायतकर्ता शीशपाल पर शक जाहिर किया था. गहनता से पूछताछ के दौरान आरोपी शीशपाल ने कबूल किया कि उसने अपने भाई जयपाल की हत्या के लिए अक्षय को 35,000 रूपये दिए थे.
ये भी पढ़ें: 5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा
अक्षय ने अपने दोस्त गोंदर निवासी रविंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और साजिश के तहत मृतक जयपाल को असली जैसे दिखाई देने वाले नकली नोट दिलवाने का लालच देकर घटनास्थल पर बुलाया और शराब पिलाकर हथौड़े से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कलायत में दिनदहाड़े दो दुकानदारों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
इस मामले में सीआईए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल रुपए और हथौड़े को बरामद करने के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.