कैथल: हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. मामला कैथल जिले का है (kaithal brother murder) जहां उधार दिए पैसे मांगने पर भाइयों ने ही ईंटों से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे की शिकायत पर आरोपित ताऊ, उसके दोनों लड़के, चाचा व उसके दोनों लड़कों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मृतक के बेटे अनिकेत ने बताया कि वह गांव सिणद के रहने वाले हैं. पिछले तीन सालों से कैथल शहर में शिव नगर गली नंबर-10 में किराया का मकान लेकर रह रहे हैं.
अनिकेत ने बताया कि उसके चाचा अमर सिंह उर्फ टीटू का परिवार शक्ति नगर व ताऊ रामनिवास का परिवार अर्जुन नगर में रहता है. उसके पिता कर्मबीर से ताऊ रामनिवास ने करीब 5 वर्ष पहले अपने लड़के रवि की शादी के दौरान 2 लाख 70 हजार रुपये मकान बनाने के लिये और 1 लाख 20 हजार रुपये रवि की शादी के लिये उधार पर लिये थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: दिनदहाड़े तलवार और लाठियों से दुकानदार पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वहीं चाचा अमर सिंह उर्फ टीटू ने भी करीब 3-4 वर्ष पहले अपनी लड़की रीनू की शादी के समय 1 लाख रुपये 60 हजार कुछ समय के लिये उधार पर लिये थे. कर्मबीर अपने भाई अमर सिंह व रामनिवास से पिछले कुछ दिनों से उधार दिये हुए पैसे वापस मांग रहे थे क्योंकि वे अपना खुद का मकान बनाना चाहते थे, लेकिन दोनों ही पैसा देने में आनाकानी कर रहे थे. कुछ दिन पहले उसके पिता पैसा मांगने गए तो दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस बारे में पंचायत हुई तो दोनों ने उधार लिए पैसे देने से इंकार कर दिया.
अनिकेत ने आरोप लगाया कि शनिवार रात को उसके चाचा अमर सिंह व ताऊ रामनिवास ने उसके पिता कर्मबीर को पैसों का हिसाब करने के लिए शक्ति नगर स्थित अमर सिंह के मकान में बुलाया. जब उसके पिता वहां पहुंचे तो उसके चाचा, उसका लड़का गोपाल व गोविंद, ताऊ रामनिवास, उसका लड़का रवि व राहुल ने पैसे मांगने की रंजिश रखते हुए ईंटों से उसके पिता के सिर पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- बहन से हो रही छेड़छाड़ का किया विरोध, आरोपियों ने घर में घुसकर भाई को पीटा
शोर मचाने पर कर्मबीर के बेटे और पड़ोसियों ने उसे छुड़वाया. इसके बाद उसके पिता को जिला नागरिक अस्पताल लेकर आए. जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया और रास्ते में ही पीड़ित की मौत हो गई. मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App