कैथल: कैथल-अंबाला रोड पर एक दर्दनाक हादसा होने की सनसनीखेज खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी पर सवार 3 लड़कियो में से एक की मौका-ए-वारदात पर हो मौत हो गई.
आपको बता दें कि फिलहाल 2 युवतियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीदों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल गहनता के साथ जांच में जुट गई है. शुरूआती जांच में पुलिस का ऐसा अनुमान है कि गाड़ी चलक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था.
पुलिस गाड़ी के मालिक को मीडियाकर्मी भी मानकर चल रही है, क्योंकि कार पर बाकयदा प्रेस अंकित है, साथ ही खबर फास्ट का एक स्टीकर पर भी गाड़ी पर चस्पा है. बहरहाल जब तक पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.