कैथल: मंगलवार को कुरुक्षेत्र विजिलेंस विभाग (kurukshetra vigilance team) ने कैथल के गुहला चीका में दबिश देकर एएसआई सुखबीर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. विजिलेंस की टीम ने चीका थाने में कार्यरत एएसआई सुखबीर 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (asi sukhbir taking bribe in guhla cheeka) किया है. जबकि कथित रूप से उसका सहयोगी विजिलेंस के हत्थे नहीं चढ़ सका.
विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले चीका (guhla cheeka kaithal) पुलिस ने कुरुक्षेत्र के शिंगारा सिंह नाम के एक व्यक्ति को चूरा पोस्त के मामले में पकड़ा था. जिसके बाद से आरोपी सुखबीर शिंगारा सिंह के लड़के शमशेर सिंह को ये कहकर धमका रहा था कि यदि उसने रिश्वत ना दी, तो वो उसको शिंगारा सिंह वाले चूरा पोस्त के केस में फंसा देंगे.
विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने शमशेर सिंह से 10 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन उनकी 8 हजार रुपये में सेटलमेंट हो गई. इस बात की जानकारी शमशेर सिंह ने विजिलेंस विभाग को दी. शिकायत मिलते ही विजिलेंस विभाग ने टीम का गठन किया और शमशेर सिंह को रुपयों के साथ आरोपी सुखबीर के पास भेज दिया. जैसे ही सुखबीर ने शमशेर सिंह से रिश्वत की राशि ली, तो विजिलेंस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- 50 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन युवक गिरफ्तार, आरोपी के पास वीजा भी नहीं
विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीओ कृषि बलराज चौहान को बुलाया गया, जहां आरोपी के हाथ धुलाने पर उसके हाथ लाल हो गए. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे आरोपी बारे जोगिंदर सिंह ने बताया कि बेशक वो मौके पर नहीं मिल पाया, लेकिन तफ्तीश के दौरान उसे भी काबू किया जाएगा. जोगिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी से दो फोन भी बरामद कर लिए गए हैं, जिन पर रिश्वत लेने व देने की बात की जाती रही थी.