कैथल: जिले में चाचा-भतीजे के बीच झगड़े का मामला सामने आया है. बता दें कि चाचा ने मामूली बात पर भतीजे पर फायरिंग कर दी. लाइसेंसी पिस्तौल से भतीजे पर फायरिंग करने वाले आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को गांव मोहना निवासी संजय की शिकायत पर पुलिस थाना पूंडरी में केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सुबह से अपने पशुओं के बाड़े में कार्य कर रहा था. इसी बीच उसका चाचा रामपाल अपने बेटे गुरदयाल सिंह के साथ आया. उसने बताया कि चाचा रामपाल मामूली बात पर झगड़ा करने लगा. इसी बीच संजय बीच बचाव करने आ गया. इससे खफा होकर रामपाल अपने भतीजे संजय को जान से मारने की धमकी देकर अपने घर चला गया.
बताया जा रहा है कि रामपाल बाद में पिस्तौल लेकर पहुंचा और उसने अपने भतीजे पर हमला कर दिया. फायरिंग में संजय बाल-बाल बच गया. आरोपी चाचा ने संजय को मारने के लिए दोबारा फायर किया लेकिन निशाना चूक गया.
ये भी पढ़ें: हिसार: बैंक लोन ना चुकाने पर 2 लोग गिरफ्तार
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 65 वर्षीय आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 12 बोर की पिस्तौल, 2 कारतूस खोल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.