ETV Bharat / state

शाहबाद के गन्ना किसानों के लिए खुला कैथल शुगर मिल - कैथल शुगर मिल खबर

शाहबाद गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. शाहाबाद शुगर मिल से दो लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिए कैथल में लाया जाएगा. कैथल शुगर मिल के एमडी जगदीप ने कहा कि शाहाबाद का शुगर मिल बंद होने के कारण ये कदम उठाया गया है.

Kaithal sugar mill opened for Shahabad sugarcane farmers
Kaithal sugar mill opened for Shahabad sugarcane farmers
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:16 PM IST

कैथल: शाहाबाद के शुगर मिल से दो लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिए लाया जाएगा. कैथल शुगर मिल के एमडी जगदीप ने कहा कि शाहाबाद का शुगर मिल बंद होने के कारण ये कदम उठाया गया है.

शाहबाद शुगर मिल से गन्ना को पिराई के लिए कैथल शुगर मिल में लाया जा रहा है और साथ ही उन्होंने यह बताया कि अब तक 20 हजार क्विंटल गन्ना शाहबाद मिल का आ भी चुका है जिसकी पिराई चालू है. उन्होंने बताया कि कैथल शुगर मिल की पिराई की क्षमता काफी है जिसके कारण यहां काफी दूर-दूर से गन्ना किसान लाते हैं.

गौरतलब है कि कैथल शुगर मिल में कई दिन पहले एक कोरोना केस मिलने के कारण उसको सील कर दिया गया था, जिसके कारण किसानों को कई दिनों तक अपना गन्ना लेकर वही पर खड़ा होना पड़ा था. अब सरकार ने विकल्प के तौर पर वहां का दो लाख क्विंटल गन्ना कैथल शुगर मिल में डालने के लिए अनुमति दे दिया है.

ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358

वहां पर आए हुए किसानों ने कहा कि हमें गन्ना डालने के लिए इतनी दूर आना पड़ता है, लेकिन फिर भी हम खुश हैं कि सरकार ने हमारा गन्ना डालने के लिए जल्द ही कोई विकल्प खोज लिया है. कैथल शुगर मिल के एमडी जगदीप ने कहा कि शाहाबाद के शुगर मिल से यहां पर गन्ना आने के कारण मिल का मुनाफा भी बढ़ेगा जो एक अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि विकल्प के तौर पर जो सरकार ने किसानों के लिए सोचा है, वो अच्छा निर्णय है.

कैथल: शाहाबाद के शुगर मिल से दो लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिए लाया जाएगा. कैथल शुगर मिल के एमडी जगदीप ने कहा कि शाहाबाद का शुगर मिल बंद होने के कारण ये कदम उठाया गया है.

शाहबाद शुगर मिल से गन्ना को पिराई के लिए कैथल शुगर मिल में लाया जा रहा है और साथ ही उन्होंने यह बताया कि अब तक 20 हजार क्विंटल गन्ना शाहबाद मिल का आ भी चुका है जिसकी पिराई चालू है. उन्होंने बताया कि कैथल शुगर मिल की पिराई की क्षमता काफी है जिसके कारण यहां काफी दूर-दूर से गन्ना किसान लाते हैं.

गौरतलब है कि कैथल शुगर मिल में कई दिन पहले एक कोरोना केस मिलने के कारण उसको सील कर दिया गया था, जिसके कारण किसानों को कई दिनों तक अपना गन्ना लेकर वही पर खड़ा होना पड़ा था. अब सरकार ने विकल्प के तौर पर वहां का दो लाख क्विंटल गन्ना कैथल शुगर मिल में डालने के लिए अनुमति दे दिया है.

ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358

वहां पर आए हुए किसानों ने कहा कि हमें गन्ना डालने के लिए इतनी दूर आना पड़ता है, लेकिन फिर भी हम खुश हैं कि सरकार ने हमारा गन्ना डालने के लिए जल्द ही कोई विकल्प खोज लिया है. कैथल शुगर मिल के एमडी जगदीप ने कहा कि शाहाबाद के शुगर मिल से यहां पर गन्ना आने के कारण मिल का मुनाफा भी बढ़ेगा जो एक अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि विकल्प के तौर पर जो सरकार ने किसानों के लिए सोचा है, वो अच्छा निर्णय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.