कैथल: बुधवार को जिला एसपी शशांक कुमार ने पुंडरी थाने का औचक निरीक्षण किया. वहां पर उन्होंने माल खाना और रिकॉर्ड की जांच की. इसके बाद थाने में आए हुए लोगों की उन्होंने समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. जिससे लोग बिना भय के एसपी को अपनी शिकायत बता सकें. एसपी को ज्यादातर शिकायतें गांव और कस्बे के अंदर जगह-जगह अवैध शराब की खुदरा बिक्री के बारे में दी गई.
एसपी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वो जल्द ही इस पर संज्ञान लेंगे और अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल कसेंगे. इसके अलावा उन्होंने लोगों से थाना प्रभारी और पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार के बार में पूछा. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उन्हें थाने से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो वो उन्हें निसंकोच कहें.
वहीं एसपी ने मौके पर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज अन्य पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वो पब्लिक और पुलिस में तालमेल बनाए रखें. शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा ना जाए. कानून के दायरे में कानून को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस मौके पर मुख्य रूप से डीएसपी कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार, चौकी इंचार्ज भागीरथ, ढांड थाना प्रभारी राजेश कुमार, शहर और गांव से अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की PRO होंगी पैरालंपिक दीपा मलिक