कैथल: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. कैथल में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को ही कैथल में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में दहशत का माहौल बन गया है. इसलिए कैथल प्रशासन व हरियाणा सरकार ने सावधानी के तौर पर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है.
सरकार और प्रशासन के द्वारा ये घोषणा शुक्रवार शाम को की गई थी. जिसके चलते हर किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं थी. इसलिए कई दुकानदार जानकारी के अभाव में शनिवार को दुकान खोल रखे थे. जब एसडीएम संजय कुमार शहर की चेकिंग पर निकले, तो कई दुकानें खुली मिली. जिसपर एसडीएम ने खुली दुकानों को बंद कराया और दुकानदारों को शनिवार और रविवार बंद की जानकारी दी.
इस संबंध में एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि शहर में काफी दुकान खुली हुई थी. जिसका मैने खुद जायजा लिया और उसे बंद कराया. हालांकि शनिवार को किसी भी दुकानदार का चालान नहीं किया गया. क्योंकि कुछ दुकानदारों को इसकी जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन अगर आगे से कोई भी दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा. तो उसका जरूर चालान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ये निर्णय लिया है कि शनिवार औऱ रविवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. ये सब कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखकर ही किया गया है.
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है.हरियाणा से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया और अब से हरियाणा में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि जो जरूरी दुकानें खुलेंगी, उनमें किन-किन को शामिल किया गया है. फिलहाल मेडिकल और उससे जुड़ी दुकानें खुल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में जगह को लेकर दुष्यंत का बयान, कहा- पजाब नहीं माना तो हाई कोर्ट का रास्ता है