कैथल: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुए उपद्रव को देखते हुए कैथल पुलिस भी सतर्क हो गई है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई उपद्रव की घटनाओं को देखते हुए कैथल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने पुलिस को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने दंगाइयों और उपद्रवियों के साथ सख्ती से पेश आने के भी आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी घटना के लिए पुलिस स्टैंड बाय पर रहे. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है. साथ ही पुलिस का खुफिया तंत्र भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़िए: गोहाना: दिल्ली उपद्रव के बाद इन रूटों पर बसों का संचालन बंद
सादे कपड़ों में घूम रहे पुलिसकर्मी
यही नहीं पुलिस की ओर से भीड़ वाले बाजार, बस स्टैंड, रेवले स्टेशन सहित दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं, जो हर संदिगध गतिविधी पर कड़ी नजर रख रहे हैं. एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कैथल पुलिस कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से कड़ाईपूर्वक निपटेगी.