कैथल: पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. हर जिले के बॉर्डर पर किसानों को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं गुहला से कैथल जाने वाली सड़क पर डीएसपी राज सिंह की गुंडागर्दी सामने आई. जहां एक नहर पर जबरदस्ती ट्रकों को रोककर खड़ा कर दिया गया जिससे कुछ ही देर में जाम लग गया.
मौके पर दो तीन पुलिसकर्मी जरूर दिखाई दिए. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि डीएसपी गाड़ी में बैठे हैं. उन्होंने ये करने के लिए बोला है. जब ट्रक ड्राइवरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें जबरदस्ती यहां पर गाड़ी रोकने को कहा है.
ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि हम ढाबे पर खाना खा रहे थे और हमें पता था कि पीछे से किसानों का काफिला आ रहा है, इसलिए हमने साइड में लगा कर गाड़ी को खाना खाना शुरू किया, लेकिन तभी पुलिस की गाड़ी वहां पर पहुंची और उन्हें वहां से जबरदस्ती गाड़ी को स्टार्ट करवा कर यहां नहर के पुल पर खड़ा करवा दिया और चाबी भी ले ली और अपनी गुंडागर्दी दिखानी शुरू कर दी.
ये भी पढे़ं- किसानों के दिल्ली कूच पर हुड्डा का बयान, बातचीत से ही निकलेगा समाधान
इस मामले पर जब डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये गाड़ियां पुलिस के द्वारा नहीं खड़ी की गई हैं. ये गाड़ियां खराब हो गई हैं, इसलिए बीच में खड़ी हैं. जबकि वहां एक गाड़ी नहीं तीन चार गाड़ियां थी. अगर एक गाड़ी बीच में खड़ी होती फिर तो माना भी जा सकता था की गाड़ी खराब हो सकती है, लेकिन तीन चार गाड़ी एकदम से कैसे खराब हो सकती है. वहीं चालक विकास ने खुद कहा कि उनकी गाड़ी को जबरदस्ती यहां पर पुलिस के द्वारा खड़ा किया गया है.