कैथलः कैथल में नए ट्रैफिक नियमों के बदलाव होने के बाद रुझान सामने आने शुरू हो गए है. यहां ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक स्कूटी चालक का 16 हजार रुपये चालान किया गया. पुलिस ने सीवन गेट निवासी मुकुल का कमेटी चौक पर 16 हजार रुपये का चालान काटा. स्कूटी चालक के पास कोई भी डॉक्यूमेंट ना होने की वजह से स्कूटी को इम्पाउंड कर दिया गया.
क्या कहना है ट्रैफिक इंचार्ज का
ट्रैफिक इंचार्ज धर्मवीर ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर बढ़ाई गई दरों को सही बताया है. उन्होंने कहा कि लोग अपनी जान की परवाह नहीं करते बल्कि पैसों की करते है और जो दरे बढ़ाई गई है बहुत अच्छा काम है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से लोग कम से कम पैसों के लिए तो हेलीमेट पहनेंगे .
बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1 दिन में लाखों का ट्रैफिक चालान हुआ है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 1 दिन में गुरुग्राम में करीब 950 चालान काटे गए हैं. जिसमें सबसे मुख्य चालान 23 हजार का कटा है.