कैथल: कैथल में प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसे वाहन चालकों के लिए कैथल पुलिस की ओर से तीन दिवसीय जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत कैथल पुलिस प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वालों को ना सिर्फ रोकेगी, बल्कि मौके पर ही उनके प्रेशर हॉर्न को भी निकाल लेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी दलीप सिंह ने कहा कि लोग प्रेशर होर्न का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से कई हादसे भी होते हैं और कई लोगों को इन हॉर्न की आवाज से परेशानी भी होती है. प्रेशर हॉर्न लगाने वालों पर चालान का प्रावधान है, लेकिन अभी सिर्फ ऐसे वाहन चालकों को समझाया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में बिजली का खंबा बदल रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत
डीएसपी दलीप सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि अगर फिर भी वाहन चालक नहीं माने तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.