कैथल: गांव किठाना निवासी संजय के अपहरण मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि 18 जनवरी को गांव किठाना निवासी संजय का उसकी कबाड़ी की दुकान से अपहरण कर लिया गया था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिंडा निवासी आरोपी सोनू, नगूरां निवासी अनिल और किठाना निवासी राजेश से अपहरण के समय प्रयोग की गई गाड़ी आई-20 और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-कैथल: गांव हाबड़ी टयोठा में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सैनिक भी था शामिल
किठाना चौकी से प्रभारी एएसआई मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार व सिपाही कुलदीप और एसपीओ सतीश कुमार की टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय अपहरण कर उससे मारपीट करने के बाद वापस किठाना छोड़ गए थे. जांच में अपहरण का कारण मामूली रंजिश बताया जा रहा है. तीनों आरोपियों से पूछताछ कर अदालत में पेश कर दिया गया है. साथ ही आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.