कैथल: पुलिस ने इनामी बदमाश अजय को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है. बदमाश पर कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद समेत हरियाणा और देश के कई जगहों पर हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश 2015 में पैरोल पर बाहर आया था. जिसके बाद से फरार चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सागर ने बताया कि 33 वर्षीय कुख्यात अपराधी कैथल पुलिस सीआईए वन के द्वारा पकड़ा गया है. पिछले काफी समय से पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय नाम का कुख्यात अपराधी जो मर्डर के मामले में सजा काट चुका है और एक मर्डर मामले में पैरोल पर आने के बाद से फरार चल रहा है.
हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा हुआ है. वो अभी जालंधर में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने अपराधी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि अपराधी से ये जानकारी मिल सके कि उनकी गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने की थी FIR से नाम हटवाने की कोशिश
बता दें कि पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों पर कार्रवाई करने में लगी हुई है. ताकि प्रदेश में लोग चैन की नींद सो सकें. लेकिन इसके बावजूद भी अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिन्होंने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है.