कैथल: हरियाणा के कैथल में हैफेड के गोदाम में गरीबों के लिए भेजे जाने वाले राशन में धांधली का मामला सामने आया है. जींद रोड कैथल स्थित हैफेड कार्यालय के गोदाम में गेहूं के कट्टों में गड़बड़ी करने की फिराक में पानी का छिड़काव किया गया है. गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करने की सूचना अधिकारियों मिली तो हडकंप मच गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे हैफेड के डीएम ने जांच के लिए 4 सदस्यों की कमेटी गठित कर दी.
वहीं, सूचना के बाद जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो आनन-फानन में विभाग के कर्मचारियों ने गोदाम का गेट बंद कर दिया. वहीं, इस संदर्भ में फोन के माध्यम से हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत को सूचना दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कर्मचारियों को किसी भी बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kaithal Crime News: थाने में महिला ने SI को जड़ा थप्पड़, फाड़ी वर्दी, जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गेहूं का भार बढ़ाने के लिए कुछ कर्मचारी राशन में चपत लगाने की कोशिश करते हैं. ऐसे जब तक यह राशन आम लोगों तक पहुंचता है, तब तक आधे से ज्यादा अनाज खराब हो चुका होता है. गोदाम में रखे गेहूं को पानी से भिगोने पर उस अनाज में कीड़े भी पड़ जाते हैं. साथ ही यही राशन मिड-डे मील और राशन डिपो को भी सप्लाई होता है. जिसका हर्जाना आम जनता को उठाना पड़ता है.
हैफेड गोदाम में गूंह पर पानी डालने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जांच के लिए चार सदस्य कमेटी गठित कर दी है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपने फायदे के लिए इस तरह का कार्य करना बहुत गलत है. रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस अपराध में जो छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक जो भी शामिल होगी किसी ने नहीं बख्शा जाएगा. - सुरेश वैध, डीएम हैफेड