ETV Bharat / state

Kaithal News: BJP की नीतियों से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, 2 अक्टूबर को जींद में करेंगे बड़ा ऐलान - पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह

Kaithal News पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार चौधरी वीरेंद्र सिंह इन दिनों भारतीय जनता पार्टी से नाखुश चल रहे हैं. वीरेंद्र सिंह ने 2 अक्टूबर को जींद में बड़ी जनसभा बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वीरेंद्र सिंह नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. (Former Union Minister chaudhary birender singh unhappy with BJP)

Former Union Minister chaudhary birender singh unhappy with BJP
BJP की नीतियों से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2023, 10:00 AM IST

BJP की नीतियों से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं. इससे पहले हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की टीस मन में संजोए और लंबे समय से पार्टी में अनदेखी से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह आजकल भाजपा की नीतियों से नाराज चल रहे हैं. शायद इसी कारण वह खुले मंच से भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं. इसके साथ ही वे अपने कार्यक्रम में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के खिलाफ बोलने से भी परहेज नहीं करते. हालांकि उनके बेटे विजेंद्र सिंह हिसार से बीजेपी सांसद हैं और उनकी पत्नी प्रेमलता भी भाजपा की पूर्व विधायक रह चुकी हैं. लेकिन, इन दिनों वीरेंद्र सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

BJP की नीतियों से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह: राजनीति के आखिरी पड़ाव में वीरेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. वीरेंद्र सिंह 2 अक्टूबर को जींद में मेरी आवाज सुनो सम्मेलन में कर सकते हैं. 2 अक्टूबर को मंच से वीरेंद्र सिंह कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं. रविवार को कैथल पहुंचे वीरेंद्र सिंह ने संकेत दे दिया है कि वे 2 अक्टूबर को कुछ बड़ा करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों चौधरी वीरेंद्र सिंह BJP बीजेपी को JJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं, क्या हैं इसके मायने?

जींद में मेरी आवाज सुनो सम्मेलन: बता दें कि 2 अक्टूबर को जींद में होने वाले 'मेरी आवाज सुनो' सम्मेलन का निमंत्रण देने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह आज कैथल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गुहला, कैथल और कलायत विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि 2 अक्टूबर का दिन विशेष होने वाला है, क्योंकि उस दिन जींद की धरती से हरियाणा और देश की राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने की नींव रखी जाएगी.

इस्तीफा के सवाल पर भड़के चौधरी वीरेंद्र सिंह: पत्रकारों ने जब वीरेंद्र सिंह से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी पार्टी छोड़ रहे हैं? इस सवाल पर वह गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि आप जबरदस्ती मेरे मुंह से जो निकलवाना चाहते हैं, लेकिन इसका जवाब 2 अक्टूबर को जींद में देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन हरियाणा की राजनीति के लिए बहुत बड़ा दिन रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: चौधरी वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान- हरियाणा में बीजेपी को अकेले लड़ना चाहिए चुनाव, नहीं करना चाहिए गठबंधन

BJP की नीतियों से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं. इससे पहले हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की टीस मन में संजोए और लंबे समय से पार्टी में अनदेखी से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह आजकल भाजपा की नीतियों से नाराज चल रहे हैं. शायद इसी कारण वह खुले मंच से भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं. इसके साथ ही वे अपने कार्यक्रम में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के खिलाफ बोलने से भी परहेज नहीं करते. हालांकि उनके बेटे विजेंद्र सिंह हिसार से बीजेपी सांसद हैं और उनकी पत्नी प्रेमलता भी भाजपा की पूर्व विधायक रह चुकी हैं. लेकिन, इन दिनों वीरेंद्र सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

BJP की नीतियों से नाखुश पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह: राजनीति के आखिरी पड़ाव में वीरेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. वीरेंद्र सिंह 2 अक्टूबर को जींद में मेरी आवाज सुनो सम्मेलन में कर सकते हैं. 2 अक्टूबर को मंच से वीरेंद्र सिंह कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं. रविवार को कैथल पहुंचे वीरेंद्र सिंह ने संकेत दे दिया है कि वे 2 अक्टूबर को कुछ बड़ा करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों चौधरी वीरेंद्र सिंह BJP बीजेपी को JJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं, क्या हैं इसके मायने?

जींद में मेरी आवाज सुनो सम्मेलन: बता दें कि 2 अक्टूबर को जींद में होने वाले 'मेरी आवाज सुनो' सम्मेलन का निमंत्रण देने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह आज कैथल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गुहला, कैथल और कलायत विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि 2 अक्टूबर का दिन विशेष होने वाला है, क्योंकि उस दिन जींद की धरती से हरियाणा और देश की राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने की नींव रखी जाएगी.

इस्तीफा के सवाल पर भड़के चौधरी वीरेंद्र सिंह: पत्रकारों ने जब वीरेंद्र सिंह से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी पार्टी छोड़ रहे हैं? इस सवाल पर वह गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि आप जबरदस्ती मेरे मुंह से जो निकलवाना चाहते हैं, लेकिन इसका जवाब 2 अक्टूबर को जींद में देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन हरियाणा की राजनीति के लिए बहुत बड़ा दिन रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: चौधरी वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान- हरियाणा में बीजेपी को अकेले लड़ना चाहिए चुनाव, नहीं करना चाहिए गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.