कैथल: विश्व भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिला स्तर पर भी प्रशासन इससे लड़ने के लिए पूरी तैयारी किए हुए हैं. साथ ही आम नागरिकों को हिदायतें भी दी गई हैं कि लोग भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें.
कैथल सीटीएम सुरेश रवीश ने कहा कि कैथल प्रशासन पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है और हमने जिले में कई जगह पर आइसोलेशन वार्ड बना रखे हैं. अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसका इलाज कराने के लिए उन वार्डों में भेजा जाता है. हालांकि अभी तक किसी भी केस की पुष्टि कैथल में नहीं हुई और ना ही कोई संदिग्ध कैथल में आया है.
ये भी पढ़िए: कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की
सीटीएम ने कहा कि हमने सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, स्कूल और कॉलेज सभी को बंद करने के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ऐसा करने के लिए सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं. शहर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी पर उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है, हम आज ही जांच करवाते हैं. जहां मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी होगी वहां संख्या को बढ़ाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देश
- भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
- अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं.
- बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं.
- सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें.
- बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- डॉक्टर के पास जाने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकें रहें.
- किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर ncov2019@gmail.com पर मेल करें.
- अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं.
- खांसी या छींकने के दौरान टीशू या कपड़े से मुंह जरूर ढकें.
- इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें.