कैथल: जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी और ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुर ने उसके साथ लगभग 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
ये मामला कैथल के सिविल लाइन थाने में आया है. पहले ये मामला इकनॉमिक सेल के पास गया था और उन्होंने सिविल लाइन थाने को ये केस ट्रांसफर किया. पुलिस ने पत्नी और ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद ने बताया कि हमें एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत दी गई थी. हालांकि ये मामला पहले इकनॉमिक सेल में था. वहां से ट्रांसफर होकर हमारे पास आया है. हमने इन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच हम कर रहे हैं. उस आधार पर कार्रवाई होगी.
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद ने बताया कि पहले भी इन दोनों का आपस में झगड़ा चल रहा है. जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी सामने आएगा. उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल हमने इकनॉमिक सेल के आदेशअनुसार मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सबसे पावरफुल अधिकारी आरके खुल्लर को आइसोलेशन में रखा गया