कैथल: ब्राह्मण समाज द्वारा कैथल में शुक्रवार को विधायक लीलाराम गुर्जर की जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कैथल विधायक लीलाराम पहुंचे. वहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज कैथल में सरकार ने दिया है, ये बहुत अच्छा काम है और हम मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं.
कैथल में मेडिकल कॉलेज
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कैथलवासियों के लिए ये एक वरदान साबित होगा. क्योंकि इसमें हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी लोगों को मिल पाएंगी और हमारे बच्चे मेडिकल क्षेत्र में जाएंगे.
गैस सिलेंडर के भाव सरकार नहीं करती तय
जब विधायक लीलानाम से गैस सिलेंडर की कीमतों की बढ़ोतरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के भाव सरकार निर्धारित नहीं करती है. प्राइवेट कंपनी ही करती हैं और जो बाहर से गैस या तेल खरीदा जाता है. उसके आधार पर ही इनकी कीमत कम ज्यादा होती रहती है.
ये भी पढ़िए: शहीदों के परिवार के लिए BSF की पहल, सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाकर बना रहे आत्मनिर्भर
पत्रकारों द्वारा जब विधायक लीलाराम से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ऊपर सवाल किया गया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है कि जो राजनीति में अपराधिकरण रोकने के लिए फैसला आया है. उसके बारे में क्या कहना है तो विधायक ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि बहुत अच्छा फैसला है. मैं इसका समर्थन भी करता हूं और भविष्य में राजनीति के लिए बहुत अच्छा रहेगा. अच्छी छवि के लोग ही राजनीति में आ सकेंगे और राजनीति कर सकेंगे. ये फैसला कोर्ट से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने आधार पर ले लेना चाहिए था.