कैथल: सरकार ने बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 2 हफ्ते तक बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया है. ये लॉकडाउन का तीसरा चरण है. सरकार ने इससे पहले भी दो बार लॉकडाउन लगाया था. लोगों की परेशानी को देखते हुए इस बार सरकार की ओर से कुछ छूट भी दी गई है, लेकिन लोग इस छूट का दुरुपयोग कर रहे हैं.
सरकार की ओर से ये छूट सशर्त दी गई है. सरकार ने पहले ही तय कर दिया था कि कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगा. कोशिश रहे कि एक ही व्यक्ति घर से बाहर जाए और सारे काम कर ले. मोटर साइकिल पर एक ही व्यक्ति चलेगा लेकिन लोगों पर सरकार की ओर से जारी हिदायतों को कोई फर्क नहीं पड़ा. गुहला चीका के बाजार में लोग बिना की डर भय के यूं ही निकल पड़े.
लोगों ने जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई. लोगों के साथ दुकानदार ने सरकारी हिदायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. यहां बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था देखने को नहीं मिली. एक-एक बाइक पर दो-दो लोगों ने सवारी की. इसके साथ ही ना लोगों ने मास्क लगाए और ना ही किसी प्रकार के कपड़े से अपने मुंह को ढका. ये लोग कहीं शहर के लिए खतरे का शबब ना बन जाएं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 42425 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1373 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 207 है. जबकि 5 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.