कैथल: जिले में जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी से काम कर रही है. दिन-रात लोगों को समझाया जा रहा है कि वो घर से बाहर ना निकलें. इसके साथ ही कानून व्यवस्था भी चक चौबंद कर रखी है. पुलिस बार-बार लोगों से आह्वान कर रही है कि जब जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें. घर का एक ही व्यक्ति घर से बाहर निकलने और जितने भी जरूरी काम हैं एक बार में पूरे कर के ले आए.
सोशल डिस्टेंस बनाएं
सभी लोग सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें. कहीं भी भीड़ इकट्ठी ना करें और ना ही होने दें. हमें अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी बचाना है. ये कोरोना वायरस महामारी पूरी दूनिया में अपना भयानक रूप दिखा रही है, वहीं भारत में भी ये धीरे-धीरे फैल रही है. आम जन को चाहिए कि सरकार सरकार की ओर से जारी आदेश का पालन करें, ताकि हम सब मिलकर इस खतरनाक महामारी को हराने में सफल हों.
स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे फल
कैथल में स्वास्थ्य कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों को फल वितरण करने में डॉ. राकेश गोयल ने सहयोग दिया है. ये पहल बहुत ही सकारात्मक है. इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. समाज के हर व्यक्ति को कोरोना महामारी को हराने में खड़े अग्रिम पंक्ति में शामिल स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, मीडिया जगत और सफाई कर्मचारी के साथ सामाजिक संगठन भी खड़े हैं.
ये भी पढ़ें- 107 विदेशी समेत 1277 कोरोना संदिग्ध जमाती, कई पर FIR दर्ज और पासपोर्ट जब्त
इस मौके पर उपायुक्त सुजान सिंह ने पुलिस कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के आधार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि वो सोशल डिस्टें पर थ्यान हैं. लॉकडाउन का पालन करें. बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग के बाद सबसे बड़ी भूमिका पुलिस विभाग की है.