कैथलः जानवरों और पशुओं से प्रेम करने और उनकी सेवा करने का दावा करने वाले तो बहुत लोग मिलते हैं, लेकिन कैथल जिले के चित्र गांव के चंद्रभान ने पशु प्रेमियों और गौ सेवकों के लिए मिशाल कायम की है. चंद्रभान ने अपने घर पर ही गौ चिकित्सालय खोला हुआ है. हालांकि गौशाला तो बहुत से लोग खोलते हैं, लेकिन गौ चिकित्सालय बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.
राजस्थान में गौ चिकित्सालय देखकर मिली प्रेरणा
चंद्रभान ईटीवी भारत से बात करते बताया कि वह राजस्थान के जोधपुर जिले में नागौर गौ चिकित्सालय में गए थे. जहां पर लोग घायल आवारा पशुओं का फ्री में उपचार करते हैं. चंद्रभान ने वहां से आकर अपने घर में ही गौ चिकित्सालय खोला और आवारा गाय या सांड कुछ भी हो सभी का उपचार करते हैं.
चंद्रभान का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति कहीं पर किसी आवारा पशु को घायल अवस्था में देखता है या कोई आवारा पशु बीमार है तो तुरंत उन्हें इस बात की जानकारी दें.
घायल और बीमार पशुओं की दें जानकारी- चंद्रभान
चंद्रभान अपील करते हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति कहीं पर दुर्घटना हुई आवारा पशु को देखते हैं या गाय को देखते हैं वह उनसे संपर्क करें वह उसको लेकर आएंगे और यहां रख कर उसको उपचार देंगे और ठीक करेंगे साथ ही उसकी अच्छे से देखभाल भी करेंगे.
पाले हुए पशुओं का भी होता है मुफ्त इलाज
चंद्रभान ने बताया कि पशु को वो अपनी निजी एंबुलेंस में उठाकर अपने चिकित्सालय लेकर आते हैं और यहां पर उसका फ्री में उपचार करते हैं, अगर कोई व्यक्ति गाय को पाल रहा है और वह बीमार हो जाती है अगर वह भी अपनी गाय यहां पर छोड़ना चाहे तो वह भी छोड़ सकते हैं और बदले में उपचार के द्वारा ठीक हुई गाय भी लेकर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- नए साल के जश्न में डूबा चंडीगढ़, सेक्टर 17 में 150 भांगड़ा कलाकारों ने बांधा समां
चंद्रभान को मिल रहा ग्रामीणों का साथ
चंद्रभान की मुहिम को उनके गांव के लोगों का भी साथ मिल रहा है. उनके गांव के कई पशु चिकित्सक भी फ्री में अपनी सेवा देकर इन आवारा पशुओं और गायों को ठीक करने में सहयोग कर रहे हैं.