ETV Bharat / state

HDFC एटीएम में सेंधमारी मामला, मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार - एचडीएफसी एसीएम चोरी मामला कैथल

5 जून को चोरों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिए क्योड़क गांव के एटीएम में सेंध लगाई थी. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Four accused arrested in Kyodak village
Four accused arrested in Kyodak village
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 8:28 AM IST

कैथल: जिले में एटीएम को लूटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 5 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिए क्योड़क गांव में चोरों ने एटीएम में सेंध लगाई थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गश्त के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था. बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पांच-छह जून की रात आरोपियों ने एचडीएफसी के बैंक सुरक्षा गार्ड को पिस्तौल के दम पर बंधक बनाया और एटीएम लूटने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है. एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात के वक्त इस्तेमाल किया गया 315 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटी गई बैंक की 12 बोर गन बरामद कर ली गई है.

डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रथम प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर दी गई थी. क्योड़क गांव में एटीएम लूटने का प्रयास मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी संदीप वासी खुराना रोड कैथल से गहन पूछताछ की गई. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन उर्फ पम्मी और गौरव को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- घायल को घर पहुंचाने गए बाप-बेटे, परिजनों ने बेटे की पीट-पीट कर कर दी हत्या

एक आरोपी को पुलिस पहले ही मौके से गिरफ्तार कर चुकी है. उस वक्त पुलिस ने आरोपी से दो गैस सिलेंडर और एटीएम तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद किए थे. जबकि एक अन्य आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई है. जिसकी तलाश की जा रही है.

कैथल: जिले में एटीएम को लूटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 5 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिए क्योड़क गांव में चोरों ने एटीएम में सेंध लगाई थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गश्त के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था. बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पांच-छह जून की रात आरोपियों ने एचडीएफसी के बैंक सुरक्षा गार्ड को पिस्तौल के दम पर बंधक बनाया और एटीएम लूटने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है. एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात के वक्त इस्तेमाल किया गया 315 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटी गई बैंक की 12 बोर गन बरामद कर ली गई है.

डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रथम प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर दी गई थी. क्योड़क गांव में एटीएम लूटने का प्रयास मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी संदीप वासी खुराना रोड कैथल से गहन पूछताछ की गई. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन उर्फ पम्मी और गौरव को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- घायल को घर पहुंचाने गए बाप-बेटे, परिजनों ने बेटे की पीट-पीट कर कर दी हत्या

एक आरोपी को पुलिस पहले ही मौके से गिरफ्तार कर चुकी है. उस वक्त पुलिस ने आरोपी से दो गैस सिलेंडर और एटीएम तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद किए थे. जबकि एक अन्य आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.