कैथल:हरियाणा सरकार ने छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज के बेड़े में 150 नई पिंक बसों को शामिल किया है. इनमें से 5 कैथल को दी गई हैं. ये पिंक बस सिर्फ छात्राओं और महिलाओं के लिए है, हालांकि अधिकारियों के पास अभी इससे जुड़ा कोई नोटिफिकेशन नहीं आया, जिसमें ये बताया गया हो कि इन बसों में कौन-कौन सफर कर सकता है.
अगर बात कैथल की करें तो जिले कई गांव ऐसे थे जहां बेटियों को स्कूल में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कुछ मां-बाप अपनी बेटी को आगे पढ़ाने से मना कर देते है. पहले भी ऐसी कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें स्कूल जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई.
ऐसे में पिंक बसों के चलने से छात्राएं सुरक्षित महसूस करेंगी. खुद छात्राएं हरियाणा सरकार के इस कदम की तारीफ कर रही हैं. छात्रा काजल ने बताया कि जो छात्राएं गांव से आती हैं. गांव से शहर में आते समय बस में कई तरह के लड़के चढ़ जाते हैं और वो उनको परेशान करते हैं. ऐसे में बस चलने से छात्राओं को फायदा होगा.
ये भी पढ़िए: CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित
कैथल डिपो के ट्रैफिक मैनेजर कवलजीत सिंह ने बताया कि वो लड़कियों के लिए स्पेशल पिंक बस हरियाणा रोडवेज के बेड़े में भेजी हैं. इससे दूर से ही पता लग जाता है कि ये पिंक बस सिर्फ महिलाओं के लिए ही हैं तो इसमें लड़के नहीं चढ़ेंगे और साथ ही इस बस में एक महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात होगी.