ETV Bharat / state

कैथल: रविवार को मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 114 - कैथल कोरोना केस रविवार

कैथल में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ कैथल में कोरोना के मरीजों की संख्या 114 हो गई है.

kaithal corona update
kaithal corona update
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 8:50 PM IST

कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. रविवार को कैथल में एक दिन में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई हैं. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 114 हो गई है. नगराधीश सुरेश राविश ने ये जानकारी दी.

रविवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज

नगराधीश ने बताया कि जिले में रविवार को मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो पुंडरी क्षेत्र से, एक गुहला की सलेमपुर गामड़ी से, एक-एक कैथल के सेक्टर-19 और महादेव में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी नए मरीजों को आइसोलेट करते हुए नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित पाए गए मरीजों से ये जानकारी भी जुटा रही है कि उन लोगों के संपर्क में और कौन लोग आए हैं ताकि उनको भी क्वारंटीन किया जा सके.

जिले में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, इन पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या का आंकड़ा 114 हो गया है. जिसमें से 71 मरीज इलाज के बाद कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं और 43 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं हरियाणा की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17,005 हो गई है. इनमें से 12,944 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब तक 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार

कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. रविवार को कैथल में एक दिन में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई हैं. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 114 हो गई है. नगराधीश सुरेश राविश ने ये जानकारी दी.

रविवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज

नगराधीश ने बताया कि जिले में रविवार को मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो पुंडरी क्षेत्र से, एक गुहला की सलेमपुर गामड़ी से, एक-एक कैथल के सेक्टर-19 और महादेव में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी नए मरीजों को आइसोलेट करते हुए नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित पाए गए मरीजों से ये जानकारी भी जुटा रही है कि उन लोगों के संपर्क में और कौन लोग आए हैं ताकि उनको भी क्वारंटीन किया जा सके.

जिले में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, इन पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या का आंकड़ा 114 हो गया है. जिसमें से 71 मरीज इलाज के बाद कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं और 43 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं हरियाणा की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17,005 हो गई है. इनमें से 12,944 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब तक 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.