कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार हो रही वारदातों से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल मंगलवार को दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग का मामला सामने आया (Firing On Cloth Show Room Owner In Kaithal) है. फायरिंग की यह घटना कलायत कस्बे की है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त गोलियां चलनी शुरू हुई उस दौरान व्यापारी के सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी छिपकर अपनी जान बचाने में जुट गए. फायरिंग की यह वारदात शो रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. कैथल में कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इसी व्यापारी पर बदमाशों ने फायरिंग की थी.
नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग- मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राकेश शर्मा का कलायत में कपड़े का शो रूम है. राकेश रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे. इस बीच कुछ नकाबपोश बदमाश उनके शोर रूम में पहुंच कर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं. फायरिंग के दौरान राकेश अपने शो रूम के ऊपरी माले पर थे. जैसे ही राकेश ने फायरिंग की आवाज सुनी तो उन्होंने भी अपनी रिवॉल्वर से जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी. दुकानदार को जवाबी फायरिंग करता देख बदमाश वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आमने-सामने की फायरिंग में करीब 1 दर्जन से ज्यादा गोलियां चली. हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
दूसरी बार हुआ है हमला- पीड़ित राकेश शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने उनसे रंगदारी मांगी थी. राकेश के रंगदारी देने से इनकार करने के बादबाद से अब तक उन पर दो बार हमले हो चुके हैं. राकेश ने बताया कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले भी उन पर हमला किया था. तब भी बदमाशों ने उनपर गोलीबारी की थी.
पुलिस ने दी थी सुरक्षा- पहले हमले के बाद राकेश ने पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. लेकिन मंगलवार को जब हमला हुआ तो ये सुरक्षाकर्मी अपनी ही जान बचाते हुए दिखाई दिए. इन्होंने बदमाशों को रोकने की जरा भी जहमत नहीं उठाई. चश्मदीदों का कहना है कि जब बदमाश शो रूम में घुस रहे थे तो केवल दुकान मालिक द्वारा ही जवाबी फायर किया जा रहा था. जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए दुकान के पिछले हिस्से में जाकर किसी कोने में छिप गए.
क्या कहती है पुलिस- डीएसपी रविंद्र सांगवान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ कलायत, सीआईए-वन की टीम पहुंच गई. एसपी साहब ने भी इस मामले की जांच के लिए तीन चार टीमों का गठन कर दिया है. हमें घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है. इसके अलावा आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी से भी आरोपियों की तलाश की जाएगी. हम जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैथल पुलिस सवालों के घेरे में आई हो. इससे पहले भी हुई अपराध की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ चुके हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP