कैथल: जिले के रेलवे पुल के ऊपर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में 2 लोग सवार थे, जो रोहतक से कैथल आ रहे थे. जब कार में अचानक आग लगी तो कार सवार दोनों लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. हादसे में कार पूरी तरह से जल गई.
जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और देखा तो यहां कार में आग लगी हुई थी और जो 2 लोग उसके अंदर सवार थे. उनकी जान बच गई. वो चलती हुई कार में से कूद गए थे, लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है. अभी पुख्ता जानकारी नहीं है कि कार में किन कारणों से आग लगी है.
कार चालक ने बताया कि कार का ब्रेक फेल हो गया था. वो ब्रेक फेल होने के कारण ही तुरंत आग लग गई, लेकिन वो किसी तरह से कूदकर बच गए. उसके अंदर उनके दो मोबाइल फोन, कार के कागजात और नगदी भी जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते सार्वजनिक नहीं ऑनलाइन होगा योग कार्यक्रम: हिसार DC
उन्होंने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर आ जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था. पहले एक दमकल की गाड़ी आई, लेकिन उसका पानी नहीं चला. दूसरी दमकल की गाड़ी के आने तक कार 90 प्रतिशत जल चुकी थी.