कैथल: नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. हरियाणा पुलिस की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि हरियाणा में नशा और अवैध शराब बिक्री रोकथाम के खिलाफ अभियान जारी है. अवैध शराब को लेकर पिछले 10 दिनों में 444 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 436 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों से 11,368 बोतल देसी, 1449 बोतल अंग्रेजी, 774 बोतल बीयर, 354 लीटर कच्ची शराब और 2352 लीटर लाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है.
-
#HaryanaPolice का प्रदेश में अवैध शराब बिक्री रोकथाम के ख़िलाफ़ अभियान जारी। पिछले 10 दिनों में 444 मामले दर्ज, 436 लोग गिरफ्तार। उनसे 11368 बोतल देसी,1449 बोतल अंग्रेजी, 774 बोतल बीयर,354 लीटर कच्ची शराब तथा 2352 लीटर लाहन बरामद। @cmohry @anilvijminister डीजीपी शत्रुजीत कपूर pic.twitter.com/eV7R3Q03uy
— DGP Haryana Police (@DGPHaryana) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#HaryanaPolice का प्रदेश में अवैध शराब बिक्री रोकथाम के ख़िलाफ़ अभियान जारी। पिछले 10 दिनों में 444 मामले दर्ज, 436 लोग गिरफ्तार। उनसे 11368 बोतल देसी,1449 बोतल अंग्रेजी, 774 बोतल बीयर,354 लीटर कच्ची शराब तथा 2352 लीटर लाहन बरामद। @cmohry @anilvijminister डीजीपी शत्रुजीत कपूर pic.twitter.com/eV7R3Q03uy
— DGP Haryana Police (@DGPHaryana) November 21, 2023#HaryanaPolice का प्रदेश में अवैध शराब बिक्री रोकथाम के ख़िलाफ़ अभियान जारी। पिछले 10 दिनों में 444 मामले दर्ज, 436 लोग गिरफ्तार। उनसे 11368 बोतल देसी,1449 बोतल अंग्रेजी, 774 बोतल बीयर,354 लीटर कच्ची शराब तथा 2352 लीटर लाहन बरामद। @cmohry @anilvijminister डीजीपी शत्रुजीत कपूर pic.twitter.com/eV7R3Q03uy
— DGP Haryana Police (@DGPHaryana) November 21, 2023
कैथल में 1 करोड़ की नशे की खेप बरामद: कैथल एसपी उपासना ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान हिसार चडीगढ़ बाईपास रोड कैथल पर ग्योगं कठवाड़ चौराहा के पास मौजूद थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडवाल निवासी पलविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी ट्रक चालक है और वह अपने ट्रक में बाहर से नशीला पदार्थ चूरा पोस्त और अफीम की तस्करी करता है. पलविंद्र सिंह ट्रक कंटेनर में नरवाना की तरफ से आना वाला है. ऐसे में नाकाबंदी करके ट्रक को चेक किया गया तो गोल्डी को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया.
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस: जांच दौरान आरोपी के कब्जे में 1 पॉलीथिन से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. जांच दौरान ट्रक में फोम और रबड़ लोड पाया गया. ट्रक महाराष्ट्र से चंडीगढ़ के लिए जा रहा था. ट्रक से कुल 58 कट्टे बरामद हुए. इसमें 24 कट्टे से 480 किलोग्राम डोडा पोस्त और 34 कट्टे से 1020 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ. बरामद नशे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर उसके साथ इस कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं. साथ यह पता लगाने के प्रयास किया जा रहा है कि वह कब से ये धंधा कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में 10,991 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ 2 युवक गिरफ्तार