ETV Bharat / state

बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ करने पर दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई, गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया - गांव जखोली में रस मंगल तीर्थ

कैथल में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा की मेनिफेस्टो 100 में से 99 वादे पूरे कर दिए हैं.

Dushyant Chautala on old pension scheme and CM alliance statement
जानें बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ करने पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : May 5, 2023, 3:58 PM IST

बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ करने पर दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई, जानें क्या कहा

कैथल: शुक्रवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कैथल में गांव जखोली में रस मंगल तीर्थ पर मत्था टेका. डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को करोड़ों रुपये की सौगात दी. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पहलवानों के मुद्दे पर और बुजुर्गों की पेंशन मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है.

दुष्यंत चौटाला को किस बात की टीस? डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा सरकार के साथ गठबंधन है. मैं तो इतना ही कहूंगा कि हमारे 10 विधायक हैं और हमारे घोषणापत्र की 99 घोषणाएं पूरी हो चुकी है. एक जो घोषणा पूरी करने के लिए रही है. मैं उसके लिए भी प्रयासरत हूं. अगर मेरे पास 50 विधायक होते तो बुजुर्गों की पेंशन वाली घोषणा पहले दिन ही पूरी हो जाती. इस बात की टीस तो मुझे भी है और बुजुर्गों को भी है.

बुजुर्ग पेंशन स्कीम पर क्या बोले दुष्यंत? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण घोषणाओं को पूरा किया है. महिलाओं का 50 फीसदी आरक्षण का वादा पूरा किया गया है. साथ ही युवाओं की नौकरियों की बात, विद्यार्थियों की परीक्षाओं की बात, किसानों के पैसे जल्द खाते में आने की बात हो हमने सब वादे पूरे किए हैं. अभी डेढ़ वर्ष का टाइम है क्या पता कब मौका लग जाए और बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ रुपये का वादा भी पूरा हो जाएगा. हम सरकार के अंदर एलाइंस पार्टनर हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि सरकार मेरी है. हमारी गठबंधन की सरकार है और हमने साढ़े 3 वर्ष हरियाणा को विकास की ओर ले जाने का काम किया है.

पहलवानों के मुद्दे पर प्रतिक्रिया: इस दौरान उन्होंने पहलवानों के धरने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. जांच की रिपोर्ट आने पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें. हमारी भी यही मांग है. ये जांच का विषय है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. सच जल्द ही सबके सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: धान की सीधी बिजाई पर हरियाणा सरकार किसानों को दे रही मोटा पैसा, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन

कैथल के गांव को सौगात: बता दें कि डिप्टी सीएम ने प्राचीन तीर्थ के कायाकल्प पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च करने की घोषणा की गई है. साथ ही सरोवर में पाइप लाइन के जरिए स्वच्छ जल का भराव किया जाएगा. मुख्य द्वार के साथ-साथ 24 एकड़ में विस्तार के लिए तीर्थ की चारदीवारी निर्माण भी किया जाएगा. भोले नाथ महाराज के नाम से गांव जाखौली में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण 2.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा. साथ ही गांव में जीरी की फसल के लिए परचेज सेंटर भी होगा. वहीं, ग्राम पंचायत प्रस्ताव पास करके दे तो गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा.

बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ करने पर दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई, जानें क्या कहा

कैथल: शुक्रवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कैथल में गांव जखोली में रस मंगल तीर्थ पर मत्था टेका. डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को करोड़ों रुपये की सौगात दी. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पहलवानों के मुद्दे पर और बुजुर्गों की पेंशन मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है.

दुष्यंत चौटाला को किस बात की टीस? डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा सरकार के साथ गठबंधन है. मैं तो इतना ही कहूंगा कि हमारे 10 विधायक हैं और हमारे घोषणापत्र की 99 घोषणाएं पूरी हो चुकी है. एक जो घोषणा पूरी करने के लिए रही है. मैं उसके लिए भी प्रयासरत हूं. अगर मेरे पास 50 विधायक होते तो बुजुर्गों की पेंशन वाली घोषणा पहले दिन ही पूरी हो जाती. इस बात की टीस तो मुझे भी है और बुजुर्गों को भी है.

बुजुर्ग पेंशन स्कीम पर क्या बोले दुष्यंत? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण घोषणाओं को पूरा किया है. महिलाओं का 50 फीसदी आरक्षण का वादा पूरा किया गया है. साथ ही युवाओं की नौकरियों की बात, विद्यार्थियों की परीक्षाओं की बात, किसानों के पैसे जल्द खाते में आने की बात हो हमने सब वादे पूरे किए हैं. अभी डेढ़ वर्ष का टाइम है क्या पता कब मौका लग जाए और बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ रुपये का वादा भी पूरा हो जाएगा. हम सरकार के अंदर एलाइंस पार्टनर हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि सरकार मेरी है. हमारी गठबंधन की सरकार है और हमने साढ़े 3 वर्ष हरियाणा को विकास की ओर ले जाने का काम किया है.

पहलवानों के मुद्दे पर प्रतिक्रिया: इस दौरान उन्होंने पहलवानों के धरने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. जांच की रिपोर्ट आने पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें. हमारी भी यही मांग है. ये जांच का विषय है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. सच जल्द ही सबके सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: धान की सीधी बिजाई पर हरियाणा सरकार किसानों को दे रही मोटा पैसा, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन

कैथल के गांव को सौगात: बता दें कि डिप्टी सीएम ने प्राचीन तीर्थ के कायाकल्प पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च करने की घोषणा की गई है. साथ ही सरोवर में पाइप लाइन के जरिए स्वच्छ जल का भराव किया जाएगा. मुख्य द्वार के साथ-साथ 24 एकड़ में विस्तार के लिए तीर्थ की चारदीवारी निर्माण भी किया जाएगा. भोले नाथ महाराज के नाम से गांव जाखौली में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण 2.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा. साथ ही गांव में जीरी की फसल के लिए परचेज सेंटर भी होगा. वहीं, ग्राम पंचायत प्रस्ताव पास करके दे तो गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.