कैथल: जिले के गांव कौल और साकरा गांवों की सीमा पर 28 वर्षीय युवक का शव मिला. हत्या की खबर से दोनों गांवों में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान धोला कुंआ डेरा ब्रांस करनाल निवासी जयपाल के रूप में हुई है.
मृतक की पहचान धोला कुंआ डेरा ब्रांस करनाल निवासी जयपाल के रूप में हुई है. उसका भाई जयपाल निगदू में शाीशे की दुकान चलाता था. जयपाल की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी. बुधवार के दिन घर पर देर रात तक नहीं आया उसके बाद कई बार फोन मिलाने पर बंद मिला. जयपाल के नौकरा का कहना है कि वो मोबाइल पर किसी युवक के फोन आने पर पानी की बोतल लेकर निकला था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. ढांड थाना के एसएचओ मुकेश और निगदू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलने पर डीएसपी रविद्र सिंह सांगवान ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
ये भी पढ़िए: हिसार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड काबू
पुलिस ने मामले में मृतक के भाई शीशपाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बॉक्स आठ महीने पहले ही हुई थी शादी मृतक के भाई शीशपाल ने बताया कि वे दो भाई और उनकी एक बहन है.