कैथल: हरियाणा के कैथल में प्रशासन ने ही नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. जहां एक ओर सरकार पेड़ लगाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है और जनता को पेड़ लगाने के लिए जागरुक करती है, तो वहीं दूसरी ओर खुद नगर परिषद (Municipal council kaithal) ने ही नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. मामला कैथल के हुड्डा-19 वार्ड का है. जहां के पार्षद रोहन मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी विभाग की इजाजत के मजदूरों से पेड़ (Tree cutting case in kaithal) कटवाएं हैं.
दरअसल कैथल जिला सचिवालय के पास से जाने वाले मध्य मार्ग के पास ग्रीन बेल्ट से बिना नगर परिषद की अनुमति के 50 से ज्यादा हरे पेड़ (green tree cutting in kaithal) काटे गए हैं. वीरवार से ही ये पेड़ काटे जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को नगर परिषद अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला आया. सूचना मिलने के बाद नगर परिषद के जेई सागर कुमार, अजय बूरा, लखविंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
वहां, कुछ लोग पेड़ों को काट रहे थे. टीम ने पहले उन्हें पेड़ काटने से रोका और उसके बाद पेड़ काटने से संबंधित अनुमति के कागजात मांगे. इस पर काम कर रहे लोग कोई कागजात या अनुमति नहीं दिखा पाए. उन्होंने कहा कि वो वार्ड के पार्षद के कहने पर पेड़ काट रहे थे. नगर परिषद टीम ने वहां काम कर रहे लोगों के नाम नोट कर उन्हें वहां से भेज दिया. वहीं, मौके पर कटे पेड़ों का वीडियो भी बनाया गया. मामले में आगामी कार्रवाई करने के लिए जेई ने रिपोर्ट तैयार कर नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को भेज दी है और जो पेड़ काटे गए हैं, उनकी लकड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया गया है.
वहीं, नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक ने बताया कि सेक्टर-19 की ग्रीन वेल्ट से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के 50 से ज्यादा पेड़ों को (green tree cutting in kaithal) काटा गया है. जिस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत पुलिस को की है. अब आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जानी है. फिलहाल यह गंभीर विषय है कि जहां सरकार एक तरफ करोड़ों रुपए लगाकर हरे-भरे पेड़ (Green tree cutting in kaithal) लगाने के लिए नई-नई योजनाएं चलाती हैं, वही सरकार के नुमाइंदे ही खुद बिना अनुमति के पेड़ काटकर सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शपथ के तुरंत बाद गिरफ्तार हुआ सरपंच, कैथल में हुई चुनावी हिंसा के बाद से था फरार
ये भी पढ़ें- करनाल में शराब की 25 पेटियां बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार