कैथल: जिले में मिलावटी काला तेल बनाए जाने की सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने चंदाना गेट स्थित गोदाम में रेड की. गोदाम में मिलावटी काला तेल बनाया जाता था. गोदाम में लगभग 300 ड्रम मौके से मिले हैं, जिनमें से 30 ड्रम खाली मिले. बाकी 270 ड्रम काले तेल के भरे हुए मिले थे. सूचना के बाद थाना शहर पुलिस फायर ब्रिगेड, फूड और सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की.
डीएसपी रविंदर ने कहा कि हमें पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कैथल की तीन फैक्ट्रियों में अवैध रूप से काला तेल बनाने का काम चल रहा है. जिस पर हमने टीम गठित करके रेड मारी और लगभग हजारों लीटर अवैध तेल के मौके से बरामद किया है. हमने मौके पर डीएफएससी अधिकारी को भी बुलाया है जो नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे.
डीएसपी रविंदर ने बताया कि हमने मालिक को भी मौके पर पकड़ा है. उसने पुलिस को किसी भी तरह के फैक्ट्री के कागजात नहीं दिए. जिससे अभी तक ये कहा जा सकता है कि ये फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही है, लेकिन इनको कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी, जो भी पूछताछ में सामने आएगा उस आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: 70% कम हुए आंखों के ऑपरेशन, इलाज में देरी से मरीजों ने भुगता खामियाजा