ETV Bharat / state

नशे पर नकेलः कैथल CIA की गिरफ्त में 3 अंतरराज्यीय तस्कर - news update

कैथल पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय तस्करों को काबू किया है. आरोपियों से लाखों का नशा बरामद किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:16 PM IST

कैथलः सीआईए-2 और एंटी स्मगलिंग स्टाफ कैथल पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश से खरीदे गए नशे को ट्रकों में लदे हुए प्याज के कट्टों में छिपाकर पंजाब ले जा रहे थे. पुलिस ने 5 लाख रुपये की 120 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद की है.

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि सूचना के आधार पर खानपुर क्षेत्र के पास संदिग्ध ट्रक को रुकवाया गया. इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में 448 कट्टे प्याज लदा मिला, जिनके नीचे से 4 कट्टों में 80 किलो 400 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुई.

आरोपियों की पहचान चालक गुरमीत सिंह निवासी समाना और परिचालक बूटा सिंह निवासी नया गांव पंजाब के रुप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने ट्रक में महाराष्ट्र से पंजाब ले जाने के लिए प्याज लोड किया था. इस दौरान मध्य प्रदेश नीमच से उपरोक्त डोडा पोस्त खरीद कर प्याज कट्टों नीचे छिपाकर पटियाला पंजाब में सप्लाई करना था.

दूसरे ट्रक को भी पुलिस ने कैथल के सीवन रोड से बरामद की है. आरोपी की पहचान मंदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी पंजाब के रूप में हुई है. इस दौरान ट्रक की तलाशी में लगभग 400 कट्टों के नीचे छिपाए गए दो कट्टों से 40 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ. दोनों मामलों में बरामद किए गए 120 किलोग्राम डोडापोस्त की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

कैथलः सीआईए-2 और एंटी स्मगलिंग स्टाफ कैथल पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश से खरीदे गए नशे को ट्रकों में लदे हुए प्याज के कट्टों में छिपाकर पंजाब ले जा रहे थे. पुलिस ने 5 लाख रुपये की 120 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद की है.

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि सूचना के आधार पर खानपुर क्षेत्र के पास संदिग्ध ट्रक को रुकवाया गया. इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में 448 कट्टे प्याज लदा मिला, जिनके नीचे से 4 कट्टों में 80 किलो 400 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुई.

आरोपियों की पहचान चालक गुरमीत सिंह निवासी समाना और परिचालक बूटा सिंह निवासी नया गांव पंजाब के रुप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने ट्रक में महाराष्ट्र से पंजाब ले जाने के लिए प्याज लोड किया था. इस दौरान मध्य प्रदेश नीमच से उपरोक्त डोडा पोस्त खरीद कर प्याज कट्टों नीचे छिपाकर पटियाला पंजाब में सप्लाई करना था.

दूसरे ट्रक को भी पुलिस ने कैथल के सीवन रोड से बरामद की है. आरोपी की पहचान मंदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी पंजाब के रूप में हुई है. इस दौरान ट्रक की तलाशी में लगभग 400 कट्टों के नीचे छिपाए गए दो कट्टों से 40 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ. दोनों मामलों में बरामद किए गए 120 किलोग्राम डोडापोस्त की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

Intro:प्याज से भरे 2 ट्रकों में छुपाकर पंजाब ले जाया जा रहा 120 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद
-एम.पी. से खरीदकर लाए थे डोडापोस्त, 3 अंतर्राज्जीय तस्कर काबू
-कैथल सी.आई.ए.-2 व एंटी समगलिंग स्टाफ द्वारा दो अलग-अलग मामलों में मिली सफलता
दोनों ट्रकों में लदे करीब 400-400 कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे नशाBody: कैथल में सी.आई.ए.-2 तथा एंटी समगलिंग स्टाफ कैथल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 3 अंतर्राज्जयीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश से खरीदे गए नशे को ट्रकों में लदे हुए प्याज कट्टों के नीचे छिपाकर पंजाब ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर प्याज कट्टों के नीचे छिपाए गए 6 कट्टे बरामद किए गए, जिनमें से लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की 120 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुई। थाना सीवन में 2 अलग-अलग मामले दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सी.आई.ए.-2 प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में सी.आई.ए. कर्मचारियों ने गांव खानपुर क्षेत्र में सिरटा के निकट संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर चालक गुरमीत सिंह निवासी समाना व परिचालक बूटा सिंह निवासी निवासी नया गांव पंजाब को काबू कर लिया। ट्रक की तलाशी ली गई, तो ट्रक में 448 कट्टे प्याज लदा मिला, जिनके नीचे से 4 कट्टों में 80 किलो 400 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने ट्रक में महाराष्ट्र से पंजाब ले जाने के लिए प्याज लोड किया था तथा इस दौरान मध्यप्रदेश नीमच से उपरोक्त डोडा पोस्त खरीद कर प्याज कट्टों नीचे छिपाकर पटियाला पंजाब में सप्लाई करना था।
Conclusion:दूसरे मामले में एक घंटे बाद जब नशा निरोधक दस्ते की टीम सुबह करीब 10 बजे नशा तस्करों की खोज करते हुए कैथल सीवन रोड पर पैट्रोल पंप के नजदीक संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर चालक मंदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी नवादां जिला पटियाला पंजाब को काबू कर लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो लगभग 400 कट्टों के नीचे छिपाए गए दो कट्टों से 40 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। दोनों मामलों में बरामद किए गये 120 किलोग्राम डोडापोस्त का अनुमानित मूल्य लगभग 5 लाख रुपए आंका गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.