कैथल: पूरे भारत में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख के करीब पहुंच गई है. इस कारण हर जगह ब्लड की कमी दिखाई देती है, क्योंकि लोग ब्लड डोनेट करने के लिए ज्यादा संख्या में नहीं जा रहे. बता दें कि, 14 जून से 13 जुलाई तक ब्लड डोनेशन मंथ के रूप में मनाया जा रहा है, क्योंकि 14 जून को ब्लड डोनेट डे होता है. इसी कड़ी में गुरुवार को कैथल के नागरिक हॉस्पिटल में लोग रक्तदान करने पहुंचे.
नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि हमें इस समय ब्लड की काफी आवश्यकता है और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि लोग ज्यादा संख्या में आए और ब्लड डोनेट करें. उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा रहा है. ऐसे में हम उन सभी लोगों से भी अपील करते हैं जो कोरोना वायरस से लड़कर ठीक हो चुके हैं कि वह अपना प्लाज्मा देने के लिए आगे आएं जिससे और लोगों को भी ठीक किया जा सके.
वहीं रक्तदान के मौके पर कैथल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनको प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए हैं और रिफ्रेशमेंट भी दी गई. विभाग ने लोगों से अपील की है कि और भी ज्यादा संख्या में आए और ब्लड डोनेट करें, क्योंकि ब्लड की आवश्यकता काफी चीजों में पड़ती है. खासकर की इस कोरोना काल में रक्तदान अवश्य करें.
ये भी पढ़ें- विकास दुबे के मामले में सीएम खट्टर ने हरियाणा पुलिस का किया बचाव