कैथल: बलजीत सिंह दादूवाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव जीत गए हैं. जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल और पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झिंडा गुट के बीच आमने-सामने की टक्कर थी, जिसमें दादूवाल ने झिंडा गुट के उम्मीदवार जसवीर सिंह खालसा को दो वोटों से हराकर एचएसजीपीसी की सरदारी हासिल की. बता दें कि बलजीत सिंह दादूवाल को 19 वोट जबकि जसवीर सिंह खालसा को 17 वोट मिले.
गौरतलब है कि कमेटी के प्रदेश के सभी 36 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. इनमें महिलाएं भी शामिल रहीं. जीत दर्ज करने के बाद दादूवाल ने कहा कि चुनाव तक ही कमेटी में दो धड़े थे. वो सबको साथ लेकर हरियाणा की सिखों की हितों के लिए लड़ाई लड़ेंगे. सिख समुदाय में सौहार्द बना रहे, इसके लिए काम किया जाएगा. हरियाणा के युवाओं को नशे की लत से दूर रखना ही प्राथमिकता रहेगी.
बता दें कि एचएसजीपीसी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को एक महीने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन वो खुद भी अब बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. झिंडा और दादूवाल ग्रुप में ही ये चुनाव हुआ, जिसमें झिंडा खेमे को शिकस्त मिली है.
ये भी पढ़िए: कई पीढ़ियों से तिरंगा बना रहा अंबाला ये का ये परिवार, इसी दुकान में बना था कारगिल का विजय ध्वज
वहीं एसडीएम शशि वसुंधरा ने बताया कि 2 वोटों से बलजीत सिंह दादूवाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान चुने गए हैं और ये चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय का चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स का सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी किया.