कैथल: प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card Scheme Haryana) की पहली लिस्ट जारी की है. जिसमें उन सभी गरीब परिवारों को भी शामिल किया गया है जिनके परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है. इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21 नवंबर को की थी. सीएम के निर्देशानुसार गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) में वार्षिक आय कम या ज्यादा है. ऐसे परिवार जिले के एडीसी कार्यालय में आवेदन कर उसे दुरुस्त करवा कर इस योजना का लाभ (Beneficiaries of Ayushman Card Scheme) उठा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक आयुष्मान कार्ड योजना पूरे हरियाणा में 3 फेस में आयोजित की जाएगी. इसकी पहली लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है. वहीं दूसरी और तीसरी लिस्ट 31 दिसंबर तक जारी की जाएगी.
पढ़ें: गर्लफ्रेंड का केक कटवाने रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल पहुंचा युवक, बजरंग दल ने किया विरोध
यह जानकारी देते हुए कैथल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि योजना के लिए लोग किसी भी सीएससी सेंटर या किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद वह परिवार इस योजना के लिए पात्र हो जाएगा और उसका कार्ड बन जाएगा. गौरतलब है कि कुछ परिवार इस योजना से वंचित रह गए थे. कुछ परिवारों की वार्षिक आय 1.18 लाख रुपए से कम थी, लेकिन उनका नाम आयुष्मान कार्ड योजना में नहीं था. ऐसे लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे. अब ऐसे सभी लोगों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा.