कैथल: लंबे वक्त से हरियाणा में आशा वर्कर सरकार के खिलाफ झंडा गाड़े बैठी हैं. उनका कहना है कि सरकार के लोगों के साथ उनकी कई बार बात हो चुकी है, लेकिन कोई भी परिणाम नहीं निकल रहा. जिसके लिए वह जिला स्तर पर लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर रही हैं.
पुंडरी कस्बे की प्रधान सुमन कश्यप ने कहा कि 2018 में सरकार ने जो हमारी बातें मानी थी. उनको तुरंत प्रभाव से लागू करें. उसके लिए अभी हम प्रदर्शन कर रहे थे और धरने पर बैठे हुए थे, लेकिन सरकार ने हम को धरने से उठाने के लिए हमारी बातें तो मान ली, लेकिन उनको लागू नहीं किया. जिसके लिए सभी आशा वर्कर में काफी रोष है.
स्मार्ट फोन कर रहे हैं मांग
उन्होंने कहा कि हमें एक पक्के कर्मचारी जितना सम्मान दिया जाए और जो सरकार ने नीति बनाई है कि सभी को अपने स्मार्ट फोन पर अपनी हाजरी की जानकारी देनी है तो सभी को स्मार्ट फोन दिया जाए. आशा वर्कर की प्रदेश सचिव सर्वजीत कौर ने कहा कि जो भी हमारी मुख्य मांगे हैं. वो लागू की जाए और हमारे वेतन में से किसी भी तरह की कटौती ना हो और हमें कोरोना वायरस के चलते अलग से जोखिम भत्ते दिए जाएं.
विधायक को सौंपा ज्ञापन
सर्वजीत कौर ने कहा कि आने वाली 21 अगस्त को 5 जिलों से सभी आशा वर्कर इकट्टा होकर अम्बाला गृह मंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपेंगे. आज उन्होंने लघु सचिवालय में इक्क्ठा होकर प्रदर्शन किया. सड़कों से होते हुए पहले विधायक लीलाराम के नाम का ज्ञापन उनके सचिव को ज्ञापन सौंपा. उसके बाद राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के नाम का ज्ञापन उनके निजी सचिव को सौंपा. आगे की रणनीति 21 अगस्त के बाद बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'पंजाब से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद करो, शाम तक बन जाएगी नहर'