कैथल: जिले भर की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई है. साथ ही मंडी में आने वाली गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो गई, लेकिन बुधवार शाम को आढ़ती एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय आह्वान किया कि गुरुवार को किसान अनाज मंडी में गेहूं की फसल लेकर ना आएं.
आढ़तियों का आरोप है कि सरकार मंडियों में सुविधा नहीं दे रही. साथ ही आढ़तियों ने ये भी कहा कि जे-फॉर्म से ना सिर्फ किसान बल्कि आढ़ती भी परेशान हैं. साथ ही किसानों को अभीतक पुरानी पेमेंट तक नहीं मिली है.
आढ़तियों ने कहा कि सरकार किसानों के खाते में सीधे भुगतान डालना चाहती है, जबकि ये ऑप्शन दिया जाना चाहिए कि जहां किसान राशि चाहते हैं वहीं भुगतान हो. अगर किसान आढ़ती के जरिए चाहता है तो उसे अनुमति दी जाए. इसके साथ ही आढ़तियों ने मांग की है कि अनाज मंडी में फसल की सफाई का खर्च काटकर किसान के खाते में राशि डाली जाए अन्यथा लेबर का भार आढ़तियों पर पड़ता है.
ये भी पढ़िए: भूपेंद्र हुड्डा ने नई मंडी व्यवस्था को बताया फेल, बोले- किसान, आढ़तियों को दबा रही है सरकार
आढ़तियों ने सरकार के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो गुरुवार को अनाज मंडी में आने वाली गेहूं की तुलाई नहीं करेंगे.