ETV Bharat / state

कैथलः जीजा-साले की जोड़ी करती थी चोरी, जानिए क्या है मामला - 6 क्विंटल तांबा चोर

कैथल पुलिस ने ट्रांसफार्मर तोड़ कर तांबा चोरी करने वाले जीजा-साले की जोड़ी को किया गिरफ्तार, 63 गांवों में कर चुके हैं चोरी.

कैथल पुलिस ने ट्रांसफार्मर तोड़ कर तांबा चोरी करने वाले जीजा-साले गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 8:07 PM IST

कैथल: पुलिस ने गुहला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जीजा-साले को पकड़ा. दोनों आरोपियों को हांसी-बुटाना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान गुरध्यान सिंह व जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी पंजाब के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर का सामान व 6 क्विंटल तांबा बरामद हुआ है, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

63 ट्रांसफार्मरों से की चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूला है कि वे अलग-अलग गांवों में लगे 63 ट्रांसफार्मरों से तांबे की क्वाइल चुरा चुके हैं.

4 से 5 हजार में बेचते थे क्वाइल
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग एक ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वाइल चोरी कर उस क्वाइल को कबाड़ी को 4 से 5 हजार रुपये में बेच देते थे. जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक होती है.

कैथल: पुलिस ने गुहला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जीजा-साले को पकड़ा. दोनों आरोपियों को हांसी-बुटाना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान गुरध्यान सिंह व जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी पंजाब के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर का सामान व 6 क्विंटल तांबा बरामद हुआ है, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

63 ट्रांसफार्मरों से की चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूला है कि वे अलग-अलग गांवों में लगे 63 ट्रांसफार्मरों से तांबे की क्वाइल चुरा चुके हैं.

4 से 5 हजार में बेचते थे क्वाइल
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग एक ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वाइल चोरी कर उस क्वाइल को कबाड़ी को 4 से 5 हजार रुपये में बेच देते थे. जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक होती है.

Intro:गुहला में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले जीजा-साला गिरफ्तार
-भारी मात्रा में स्टोर किया गया ट्रांसफार्मर का सामान बरामद
-2 दिन के रिमांड के दौरान कबूली कई चोरी की घटनाएंBody: कैथल गुहला क्षेत्र के गांवों के किसानों के लिए आंतक का पर्याय बन चुकी जीजा-साला की जोड़ी को सी.आई.ए.-2 कैथल पुलिस ने काबू कर लिया है। रिमांड के दौरान दोनों ने कबूला कि वे पिछले करीब एक वर्ष के दौरान अलग-अलग गांवों में किसानों के खेत में रखे 63 ट्रांसफार्मर से तांबा की क्वाईल चोरी कर चुके हैं। अधिकतर तांबे की क्वाइल इन लोगों ने अपने घर में ही स्टोर की हुई थी और कुछ को वे कबाड़ी पर सस्ते दाम पर बेच चुके थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गुरध्यान सिंह निवासी महौल्ला कावदा कोठी थाना सदर संगरुर व जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी गांव नागरी थाना घग्गा पंजाब के रुप में हुई। गुरध्यान सिंह,,,,,, जरनैल सिंह जैला का साला बताया गया है। एक ट्रांसफार्मर से ये लोग 50 हजार रुपए से अधिक कीमत की तांबे की क्वाइल चोरी करते थे और उस क्वाइल को बाजार में कबाड़ी को मात्र 4-5 हजार रुपए में बेच देते थे। कैथल सी.आई.ए.-2 इंचार्ज सत्यवान की टीम ने जीजा-साला को हांसी-बुटाना नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जब दोनों आरोपी किसी अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। Conclusion:आरोपियों ने कबूला कि वे गुहला क्षेत्र के गांव शादीपुरा, रत्ताखेडा, गढ़ी नजीर, चाबा, उरलाना, खम्बेड़ा, शादीपुरा, दाबा, खरौदी, हंसु माजरा, चाणचक, शिवमाजरा, बबुकपुर, रत्ताखेड़ा, चाबा, खम्बेड़ा, दाबा, सरौला, रत्ताखेडा, गुहला, भाटिया, सुल्तानियां में खेतों से बिजली ट्रांसफार्मर तोडकऱ बहूमुल्य कॉपर क्वाईल चुरा चुके हैं।

बाइट- सत्यवान, सी.आई.ए.-2 इंचार्ज, कैथल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.