कैथल: पुलिस ने गुहला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जीजा-साले को पकड़ा. दोनों आरोपियों को हांसी-बुटाना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान गुरध्यान सिंह व जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी पंजाब के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर का सामान व 6 क्विंटल तांबा बरामद हुआ है, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
63 ट्रांसफार्मरों से की चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूला है कि वे अलग-अलग गांवों में लगे 63 ट्रांसफार्मरों से तांबे की क्वाइल चुरा चुके हैं.
4 से 5 हजार में बेचते थे क्वाइल
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग एक ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वाइल चोरी कर उस क्वाइल को कबाड़ी को 4 से 5 हजार रुपये में बेच देते थे. जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक होती है.