कैथल: शनिवार को कैथल जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कैथल में कुल मामले 43 हो गए हैं. जिनमें से 36 मामले एक्टिव हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि 9 कोरोना मरीजों में से कुछ लोग ऐसे हैं जिनके परिवार वाले पहले ही कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं और उनके संपर्क में आने से ही ये लोग संक्रमित हुए हैं.
शमशेर सिंह ने बताया कि इसमें एक मामला ऐसा है जो एक पुलिस कर्मचारी है जो सिर्फ हाउस में तैनात था. कल ही सेफ हाउस से एक मामला आया था तो पुलिस कर्मचारी को आइसोलेट किया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जो आज पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें, 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 8 लोगों को पहले ही आइसोलेशन में भेजा हुआ है और जो एक व्यक्ति गुरुग्राम से आया था उसको आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर गई. साथ ही उसके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. इन सभी से ये हिस्ट्री ली जाएगी कि उनके संपर्क में और कौन लोग आए हैं.
गौरतलब है कि कैथल जिले में अभी तक 43 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 7 रिकवर हो कर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. अब कैथल जिले में 36 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ये राहत की बात है कि कैथल में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की भी मौत नहीं हुई है.