कैथल: देशभर में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जा रही है जिसको लेकर हर जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी कड़ी में कैथल में भी हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अंबेडकर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन किसानों के विरोध के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा.
किसान अंबेडकर कॉलेज के सामने ही डेरा डालकर बैठ गए थे और उन्होंने उप मुख्यमंत्री के विरोध की पूरी तैयारी कर रखी थी. किसानों के विरोध को देखते हुए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाबासाहेब की प्रतिमा का अनावरण किया.
ये भी पढ़ें: किसानों के विरोध के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द, उपायुक्त ने किया मूर्ति का अनावरण
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि बाबासाहेब की जयंती मनाने का सभी को अधिकार है और किसान भाई भी शांति से ये जयंती मना सकते हैं. वहीं एसपी लोकेन्दर सिंह ने कहा कि पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बाबासाहेब की मूर्ति का अनावरण करने आने था लेकिन किसानों के विरोध को देखते हुए उनके दौरे को रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत के बडौली में होने वाला CM का कार्यक्रम स्थगित, विधायक बोले-किसान आंदोलन से लेना-देना नहीं
वहीं किसानों का मानना है कि प्रशासन जान बूझकर हमें गुमराह कर रहा है ताकि हम यहां से चले जाए और फिर दुष्यंत चौटाला यहां आकर कार्यक्रम में शामिल हो. किसानों ने कहा कि हम शाम 5 बजे तक यहां से नहीं जाएंगे और कॉलेज के सामने ही बैठे रहेंगे.