कैथल: जिले में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को 11 मामले सामने आने से जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ये 11 पॉजिटिव मरीज पंत नगर, बलदेव नगर और जखोली अड्डा से सामने आए हैं. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया.
सीटीएम सुरेश रविश ने बताया कि इनके परिजन लगभग तीन-चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन लोगों के संपर्क में ये 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले वाले मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनके परिजनों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी. जो आज मिली है.
इस रिपोर्ट में 3 महिला, 1 पुरुष और 6 बच्चें शामिल हैं. इसके अलावा एक 75 साल की बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनके परिजनों की ट्रैवल हिस्ट्री गुरुग्राम मिली है. सीटीएम सुरेश रविश ने बताया कि हमने इनको आइसोलेट कर दिया है. जो भी लोग इनके संपर्क में आए हैं. उनको भी आइसोलेट करने के लिए लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जींद: ITBP जवान की सड़क हादसे में मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
उन्होंने कहा कि कैथल पुलिस प्रशासन इस एरिया को सील करेगा. फिलहाल इस एरिया में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. कैथल की अगर बात की जाए तो यहां कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 24 पहुंच चुकी है.