ETV Bharat / state

जींद रेडक्रॉस कार्यालय पर फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के लिए आये युवाओं ने किया हंगामा - फर्स्ट एड ट्रेनिंग रेड क्रॉस कार्यालय जींद

गुरुवार को फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के लिए आए युवाओं की भारी भीड़ ने जींद रेडक्रॉस कार्यालय पर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला.

youth create ruckus at red cross office jind
जींद रेडक्रॉस कार्यालय पर फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के लिए आये युवाओं ने किया हंगामा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:07 PM IST

जींद: दिल्ली पुलिस में चालकों की रिक्तयां निकलने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लगभग 500 युवा गुरुवार को रेडक्रॉस कार्यालय खुलने से पहले ही पहुंच गए. युवक रेडक्रॉस कार्यालय खुलने से पहले ही दीवार फांदकर आवेदन खिड़की पर जमा हो गए. कार्यालय खुलने के साथ ही आवेदन जमा करवाने वालों में धक्का-मुक्की का सिलसिला भी शुरु हो गया. जिसके चलते आवेदन खिड़की का शीशा भी टूट गया.

हालात बिगड़ते देख रेडक्रॉस कार्यालय ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित कर लाइन में लगाया. जिसके बाद ही आवेदनों को जमा करवाया जा सका. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फर्स्ट ऐड ट्रेंनिंग अनिवार्य कर रखी है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते रेडक्रॉस द्वारा संचालित फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग कक्षाओं पर रोक लगाई गई थी. सोमवार से वन डे ट्रेनिंग फर्स्ट ऐड की कक्षा शुरु हुई है. वन डे ट्रेनिंग फर्स्ट ऐड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी की गई है. जिसके चलते युवकों की भीड़ रेडक्रॉस कार्यालय पहुंची थी.

जींद रेडक्रॉस कार्यालय पर फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के लिए आये युवाओं ने किया हंगामा

आवेदन करने आये बच्चों ने बताया कि दिल्ली पुलिस में रिक्तयां निकली हुई हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिसके चलते वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने रेडक्रॉस कार्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वो सुबह आठ बजे रेडक्रॉस कार्यालय पहुंच गए थे. भीड़ ज्यादा होने के कारण उनके आवेदन जमा करवा लिए गए हैं और ट्रेनिंग की तारीख भी दे दी गई है.

वहीं रेडक्रॉस सचिव राजकपूर सूरा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वन डे फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग के लिए काफी संख्या में युवा आवेदन करने कार्यालय में पहुंचे थे. धक्कामुक्की होते देख पुलिस को बुला लिया गया था. आवेदन जमा करवाने वाले युवकों को शेड्यूल बनाकर ट्रेनिंग की तारीख दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस में कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस बना रहे इसलिए 120 युवाओं को हर रोज वन डे फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी जाएगी. वीरवार को आए आवेदनों के हिसाब से रेडक्रॉस में तीन दिन का शैडयूल बनाकर ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवकों को तारीख निर्धारित कर दी गई है. ताकि ट्रेनिंग के दौरान भीड़-भाड़ ज्यादा न हो और सोशल डिस्टेंस भी बना रहे.

ये भी पढ़ें: बड़ी राहत: हरियाणा में एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीस के लिए बिजली हुई सस्ती

जींद: दिल्ली पुलिस में चालकों की रिक्तयां निकलने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लगभग 500 युवा गुरुवार को रेडक्रॉस कार्यालय खुलने से पहले ही पहुंच गए. युवक रेडक्रॉस कार्यालय खुलने से पहले ही दीवार फांदकर आवेदन खिड़की पर जमा हो गए. कार्यालय खुलने के साथ ही आवेदन जमा करवाने वालों में धक्का-मुक्की का सिलसिला भी शुरु हो गया. जिसके चलते आवेदन खिड़की का शीशा भी टूट गया.

हालात बिगड़ते देख रेडक्रॉस कार्यालय ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित कर लाइन में लगाया. जिसके बाद ही आवेदनों को जमा करवाया जा सका. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फर्स्ट ऐड ट्रेंनिंग अनिवार्य कर रखी है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते रेडक्रॉस द्वारा संचालित फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग कक्षाओं पर रोक लगाई गई थी. सोमवार से वन डे ट्रेनिंग फर्स्ट ऐड की कक्षा शुरु हुई है. वन डे ट्रेनिंग फर्स्ट ऐड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी की गई है. जिसके चलते युवकों की भीड़ रेडक्रॉस कार्यालय पहुंची थी.

जींद रेडक्रॉस कार्यालय पर फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के लिए आये युवाओं ने किया हंगामा

आवेदन करने आये बच्चों ने बताया कि दिल्ली पुलिस में रिक्तयां निकली हुई हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिसके चलते वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने रेडक्रॉस कार्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वो सुबह आठ बजे रेडक्रॉस कार्यालय पहुंच गए थे. भीड़ ज्यादा होने के कारण उनके आवेदन जमा करवा लिए गए हैं और ट्रेनिंग की तारीख भी दे दी गई है.

वहीं रेडक्रॉस सचिव राजकपूर सूरा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वन डे फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग के लिए काफी संख्या में युवा आवेदन करने कार्यालय में पहुंचे थे. धक्कामुक्की होते देख पुलिस को बुला लिया गया था. आवेदन जमा करवाने वाले युवकों को शेड्यूल बनाकर ट्रेनिंग की तारीख दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस में कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस बना रहे इसलिए 120 युवाओं को हर रोज वन डे फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी जाएगी. वीरवार को आए आवेदनों के हिसाब से रेडक्रॉस में तीन दिन का शैडयूल बनाकर ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवकों को तारीख निर्धारित कर दी गई है. ताकि ट्रेनिंग के दौरान भीड़-भाड़ ज्यादा न हो और सोशल डिस्टेंस भी बना रहे.

ये भी पढ़ें: बड़ी राहत: हरियाणा में एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीस के लिए बिजली हुई सस्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.