जींद: हरियाणा के जींद में फैमिली कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां पहुंचे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक की हालत गंभीर होते ही उसे जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
कोर्ट में आत्महत्या की कोशिश: युवक की पहचान जिला सोनीपत में गांव मातन निवासी सोनू (30) के रूप में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सोनू का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये घटना हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद आगामी जांच की जा रही है.
घरेलू कलह से परेशान युवक: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू की शादी जुलाई 2021 में जींद के गांव सिंघवी खेड़ा की लड़की से हुई थी. शादी के दो महीने बाद सोनू और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. झगड़ा बढ़ने के चलते सोनू की पत्नी अपने मायके में रहने लगी थी. मामला अधिक बढ़ने के कारण फैमिली कोर्ट में सितंबर 2021 से विचाराधीन है. बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने के कारण मामला खर्च को लेकर कोर्ट में विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें: जींद में सरकारी डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष, इन मांगों को लेकर दी प्रदर्शन की चेतावनी
ये भी पढ़ें: मार्केट फीस बढ़ाने के विरोध में आढ़तियों की चेतावनी, हरियाणा में अनिश्चितकालीन हो सकती है सब्जी मंडी की हड़ताल