जींद: 5 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. 8 या 9 तारीख तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल वित्त मंत्री के रूप में बजट 2021 पेश करेंगे. बजट को लेकर हर वर्ग की यही उम्मीद है कि इस बार उनके लिए कुछ बेहतर होगा. खासतौर से कोरोना के बाद युवाओं को सरकार से बहुत उम्मीद है.
युवाओं का कहना है कि सरकार को रोजगार मुहैया करवाने की ओर ध्यान देना होगा. साथ ही अगर सरकार आत्मनिर्भर भारत की बात कर रही है तो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना होगा. ये सब कुछ सरकार की नीतियों पर ही निर्भर है.
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार भोला ने कहा कि सरकार स्टार्ट-अप की ओर भी ध्यान दे. अभी सरकार की यही कोशिश होनी चाहिए कि युवा खुद बिजनेस करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दें.
ये भी पढ़ें- 5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, ये हैं किसानों को सरकार से उम्मीदें
युवा मनजीत गौतम जींद जिले के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं. गौतम कहते हैं कि सरकार रोजगार देने में बिल्कुल फेल है. ना सरकार युवाओं को नौकरी दे पार रही है और ना ही स्वरोजगार के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं.
मनजीत गौतम ने कहा कि युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद भी बेरोजगार ही घूम रहे हैं. युवा वर्ग और नौकरीपेशा वर्ग को उम्मीद है कि स्वरोजगार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी.
युवाओं का कहना है कि कोरोना काल में काफी लोगों की नौकरियां गई हैं. बेरोजगारी के मामले में हरियाणा देश के टॉप राज्यों में से एक है. ऐसे में युवाओं की मांग है कि सरकार उनके लिए कोई विशेष पैकेज की घोषणा करे और रोजगार के नए अवसर पैदा करे.
ये भी पढे़ं- नूंह की जनता ने मनोहर सरकार से मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- सभी वर्ग का रखा जाए ध्यान