जींद: जींद-कैथल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई और दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बच्चे सुबह दौड़ करने के लिए घर से निकले थे.
तभी कैथल रोड पर स्थित किठाना गांव के पास सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी. जिसमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चें को उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस ड्राइवर ले कर पहुंचा अस्पताल
बस की चपेट में आने के बाद दोनों बच्चों को ड्राइवर खुद जींद के सिविल अस्पताल ले पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा-कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने बताया कि परिजनों को शिकायत पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तो वहीं रोडवेज अधिकारी का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है. अगर ड्राइवर व कंडक्टर दोषी पाए जाते हैं तो तत्तकाल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया जाएगा.