जींद: जिले के एक अस्पताल में मंगलवार को बराह गांव की गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए पहुंची. यहां महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चे नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुए हैं.
अस्पताल की डायरेक्टर मीना शर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दो बच्चों के केस तो अक्सर आते रहते हैं लेकिन तीन बच्चों का ऐसा मामला अस्पताल में पहली बार आया है. अस्पताल में नवजात बच्चों को देखने वालों का तांता लगा हुआ है.
सोमवार को महिला हुई एडमिट
संचालक मीना शर्मा का कहना है कि सोमवार दोपहर 3:00 बजे उनके पास सोनिया नाम की एक महिला एडमिट हुई थी. जिसे 8 महीने की प्रेगनेंसी थी. हमने बच्चे को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन तीन बच्चे होने के कारण नहीं रोक पाए.
तीनों बच्चे स्वस्थ
मंगलवार सुबह सोनिया की नार्मल डिलीवरी हुई है. उसने 3 बच्चों को जन्म दिया है. पहला बच्चा लड़का है, जिसका जन्म के समय वजन 1 किलो 700 ग्राम था. उसके 3 मिनट बाद दूसरा बच्चा जो लड़की है. उसका वजन 2 किलो और तीसरी लड़की पैदा हुई जिसका वजन 1 किलो 200 ग्राम जन्म के समय था.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
एक साथ जन्मे तीन बच्चे
जानकारी के मुताबिक सोनिया का पति विक्रम मजदूरी का काम करता है. जैसे ही उसको पता चला कि उसकी पत्नी ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया है. उसके घर में खुशी का माहौल है. वहीं बच्चों की दादी सुशीला का कहना है कि उसके घर में एक पोते के साथ दो पोतिया भी आ गई है. अब मैं एक साथ तीनों बच्चों को अपनी गोद में खिलाऊंगी