जींद: प्रदेश की महिला एवं विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा रविवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा ने जींद पहुंची थी. कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय लोकनिर्माण विश्राम गृह में जिले के कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं और प्रदेश के विकास कार्यों का अंबार लगा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार सीएम मनोहर लाल की अगुवाई में उनका विभाग महिलाओं के विकास के लिए बेहतर कार्य करेगा.
'रुकेगा महिला उत्पीड़न'
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि महिला उत्पीड़न को रोकने लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिला मुख्यालय पर 'वन स्टॉप' केंद्र बनाया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले ही कैथल जिले में वन स्टॉप बनवाकर इस योजना का शुभांरभ किया है.
विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम दोनों सदनों में पास हो चुका है और नागरिकता संशोधन अधिनियम नागरिकता देने के लिए है ना की लेने के लिए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां सीएए पर विशेष वर्ग के लोगों को भड़का कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. जोकि हमारे लोकतंत्र का उल्लघन है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार के लिए कई मायनों में खास रहा साल 2019, जानिए सरकार की उपलब्धियां