जींद: जुलाना की एक महिला सोमवार दोपहर बाद दुष्कर्म के आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई थी. अब जींद पुलिस की डीएसपी पुष्पा खत्री ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि 2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. जिसके बाद अब पीड़िता ने धरना खत्म कर दिया है.
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि इस मामले में जींद पुलिस द्वारा मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है. वही इसी मामले को लेकर दिल्ली में भी एक एफआईआर दर्ज है. दिल्ली पुलिस से इसका रिकॉर्ड मांगा जा रहा है जिस वजह से समय लग रहा है. वहीं मामले की जांच चल रही है. जल्द ही जांच खत्म कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि सोमवार को महिला ने दुष्कर्म के आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. महिला अपनी मां के साथ कार्यालय के बाहर खड़ी डीआईजी की गाड़ी के पास धरने पर बैठ गई और पुलिस पर मिलीभगत करने के आरोप लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के आरोप लगाए.
हंगामा का पता चलते ही महिला पुलिस कर्मी वहां पर पहुंची और धरने पर बैठी महिला को वहां से उठाना चाहा, लेकिन जब वो उठी नहीं तो महिला पुलिस कर्मी उसको घसीटते हुए कार्यालय के अंदर ले गई. जहां पर महिला और उसकी मां को करीब दो घंटे तक डीएसपी रीडर के कार्यालय के अंदर ही बैठाए रखा.
ये भी पढे़ं- पलवल में नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर किया गैंगरेप
पुलिस द्वारा छोड़ने पर महिला ने आरोप लगाया कि घसीटते समय उसके कपड़े फट गए और कमरे के अंदर ले जाकर महिला पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. उसके बाद देर रात तक महिला आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी रही. अब डीएसपी के आश्वासन के बाद पीड़िता ने धरना खत्म कर दिया है.