जींद: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन (haryana lockdown) 14 जून बढ़ा दिया है, लेकिन लॉकडाउन में कई तरह की छूट (relaxation in lockdown) दी गई है. लॉकडाउन में दी गई छूट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) ने सरकार पर हमला बोला है.
जींद में मीडिया से बातचीत के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार लॉकडाउन खोलने के लिए कोरोना के आंकड़े छुपा रही है. अब भी गांवों में कोरोना की मार है, लेकिन सरकार आंकड़े छुपा रही है. सुरजेवाला ने कहा कि लॉकडाउन में ढील मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार को ये भी तो बताना चाहिए कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कितनी तैयार है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन चीजों के लिए दी गई छूट
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल को शराब के ठेके से ज्यादा प्यार है, इसलिए उन्हें कार्यालय वहीं खोल लेने चाहिए. सुरजेवाला यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवाएं गुल, शराब की सप्लाई फूल. यही भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी का मूल मंत्र और नारा है. लॉकडाउन में पिछले दरवाजे से शराब की सप्लाई और होम डिलीवरी तक चल रही है.
कोरोना के आंकड़े छुपा रही सरकार
उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोरोना का कहर है. खट्टर सरकार आंकड़े छुपा कर लॉकडाउन खोलने का प्रयास कर रही है. लॉकडाउन खुलना चाहिए लेकिन सरकार की क्या तैयारी है? जंगल में शेर आ जाने पर खुद की आंखों पर पट्टी बांध लेना हल नहीं है.
ये भी पढ़िए: Sputnik-V की 6 करोड़ डोज के लिए हरियाणा को करना पड़ सकता है इंतजार, ये है वजह